नागरिकों को दिलाई शपथ,सतर्कता ही सुरक्षा है, जागरूकता ही बचाव हैं

साइबर अवेयरनेस रथ और वित्तीय साक्षरता रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

धमतरी। आज मगरलोड कृषि उपज मंडी प्रांगण में बैंक ऑफ बड़ौदा के तत्वाधान में साइबर जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में सुरक्षित बैंकिंग और साइबर फ्रॉड से बचाव के उपायों।साथ ही प्रधानमंत्री जन धन योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, री-KYC, किसान क्रेडिट कार्ड जैसी योजनाओं की जानकारी दी गई।

पुलिस अधीक्षक सूरज सिंह परिहार ने कहा कि डिजिटल युग में सुविधाएँ जितनी बढ़ी हैं, उतने ही खतरे भी बढ़ गए हैं। ऑनलाइन ठगी करने वाले लोग तरह-तरह के तरीके अपनाकर भोले-भाले लोगों को शिकार बनाते हैं। ऐसे में सबसे जरूरी है कि हम सभी सतर्क रहें और किसी भी अज्ञात कॉल या लिंक पर भरोसा न करें। धोखाधड़ी की घटना होती है तो तुरंत पुलिस या साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर सूचित करें।साइबर अपराध से बचने के लिए समाज के हर वर्ग को जागरूक होना जरूरी है और हर नागरिक को यह जिम्मेदारी उठानी होगी कि वह लोगों को भी सतर्क करे।साइबर अवेयरनेस वाहन और वित्तीय साक्षरता वाहन को रवाना किया, जो जिले के विभिन्न स्थानों में जाकर आमजन को जागरूक करेगा। इसके अतिरिक्त दुर्घटना बीमा के लाभार्थियों को चेक भी वितरित किए गए।इस अवसर पर मैनेजर दिवाकर सिंह, क्षेत्रीय प्रबंधक बनम्बर बहेरा, शाखा प्रबंधक आशीष लकड़ा, एसडीओपी कुरूद रागिनी मिश्रा, थाना प्रभारी मगरलोड लक्ष्मीकांत शुक्ला, पुलिस स्टाफ तथा भारी संख्या में आमजन मौजूद रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *