
धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कहा कि “ई-ऑफिस प्रणाली शासन की पारदर्शी और सुगम प्रशासनिक कार्यप्रणाली का आधार है। सभी विभाग इसे प्राथमिकता से अपनाएं और अब से शासकीय पत्राचार केवल ई-ऑफिस माध्यम से ही करें। इससे कार्य में तेजी आएगी तथा जवाबदेही भी सुनिश्चित होगी।अधिकारियों को निर्देश दिए कि ई-ऑफिस में नोटशीट लेखन, दस्तावेज संलग्न करना, फाइल बनाना और भेजना पूरी तरह समझें। किसी भी तकनीकी दिक्कत की स्थिति में एनआईसी या तकनीकी टीम से तुरंत मार्गदर्शन ले।आगामी बैठक में एक समरी बनाकर यह समीक्षा की जाएगी कि कितनी फाइलें ई-ऑफिस प्रणाली से प्राप्त हुई हैं।
रजत जयंती कार्यक्रमों पोर्टल में एंट्री मुख्य कार्यपालन अधिकारी, जिला पंचायत रोमा श्रीवास्तव रजत जयंती वर्ष के तहत सभी विभाग कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं। जनसहभागिता कार्यक्रमों की प्रतिभागियों की उपस्थिति पोर्टल पर दर्ज कराना आवश्यक है, जिसकी एंट्री 25वें सप्ताह तक पूरी कर ली जाए।जनसहभागिता कार्यक्रमों की एंट्री में आ रही तकनीकी समस्याओं के समाधान के लिए एनआईसी टीम को एक डेमो प्रेजेंटेशन देने के निर्देश दिए।


