धमतरी। कक्षा ग्यारहवीं (कला संकाय) के रिक्त दो सीट (ओपन कोटा) से प्रवेश के लिए 4 सितम्बर तक पीएम श्री स्कूल जवाहर नवोदय विद्यालय कुरूद में सुबह साढ़े नौ से शाम 5 बजे तक आमंत्रित किए गए हैं। नियम एवं शर्तों की जानकारी दी शैक्षणिक सत्र 2024-25 में कक्षा दसवीं पास किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से उत्तीर्ण हो और जन्म तिथि एक मई 2008 से 31 जुलाई 2010 (दोनो तिथि सहित) हो, वे आवेदन के लिए पात्र होंगे।चयन प्रक्रिया मेरिट के आधार पर होगा। जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी शासकीय, अशासकीय और अनुदान प्राप्त उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों के प्राचार्यों को निर्देशित कि है कि वे जवाहर नवोदन विद्यालयों में कक्षा 11 वीं कक्षा संकाय प्रवेश के लिए इच्छुक छात्र-छात्राओं को सूचित करना सुनिश्चित करें।


