
धमतरी। आमापारा के बनिया तालाब में सजी झांकी को देखने के लिए दूर-दूर से लोग पहुंच रहे है।सत्यम गणेशोत्सव समिति आमापारा द्वारा बनिया तालाब के अंदर 130 फीट लंबा रास्ता तैयार कर गणपति बप्पा को विराजित करने भव्य पंडाल सजाया है।पाताल भैरवी मंदिर की तर्ज पर यहां तालाब के अंदर शिवलिंग आकार की भव्य मंदिर बनाया गया है, जहां भगवान गणेश और हनुमानजी विराजमान है। गणेशोत्सव में अपनी तरह लीक से हटकर गणेश उत्सव मनाने का यह 18वां वर्ष है।कार्यकर्ता पंडाल को सजाने के लिए महीनेभर से तैयारी शुरू कर दी थी। इसके पहले समिति की ओर से बनिया तालाब में समुद्र मंथन, रामसेतु, एक कदम स्वच्छता की ओर, डगर फूल जैसी चर्चित झांकियां सजाकर श्रद्धालुओं को प्रथम पूज्य भगवान श्रीगणेश की सुंदर झांकी दिखा चुके है। इस साल बने पाताल भैरवी की झांकी देखने के लिए अभी से दूर-दूर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। रोजाना रात करीब 11-12 बजे तक श्रद्धालुओं का यहां आना लगा हुआ है।


