अछोटी में रेक पॉइंट व भाठागांव में बनेगा वेयरहाउस

निर्माण के लिए कलेक्टर ने किया स्थल निरीक्षण

धमतरी। जिले में अधोसंरचना विकास को गति देने के उद्देश्य से कलेक्टर अविनाश मिश्रा आज कुरुद विकासखंड के ग्राम अछोटी का दौरा कर वहां प्रस्तावित रेक पॉइंट निर्माण के लिए स्थल का निरीक्षण किया। यह रेक पॉइंट मालगाड़ी से माल को उतारा और ट्रक या अन्य वाहनों में लोड करना और माल को ट्रकों से उतारकर मालगाड़ी में भी चढ़ाया जाने सभी सुविधाओं और पर्याप्त जगह सुविधा का होना आवश्यक है । परिवहन और भंडारण की सुविधा को ध्यान में रखकर प्रस्तावित किया गया है।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि रेक पॉइंट के निर्माण हेतु चयनित भूमि पर सड़क, जल निकासी, बिजली आदि आवश्यक बुनियादी सुविधाओं का समुचित विकास किया जाए। उन्होंने कहा कि रेक पॉइंट के निर्माण से इस क्षेत्र में कृषि से जुड़ी सामग्री के आयात-निर्यात की सुविधा बेहतर होगी तथा परिवहन व्यवस्था सशक्त होगी। साथ ही, भविष्य में यातायात के संभावित दबाव को दृष्टिगत रखते हुए समग्र एवं दीर्घकालिक योजना तैयार करने के निर्देश दिए गए।
इसके पश्चात कलेक्टर श्री मिश्रा ने ग्राम भाठागांव में प्रस्तावित वेयरहाउस निर्माण स्थल का भी अवलोकन किया। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए वेयरहाउस का डिजाइन तैयार किया जाए, जिससे कृषकों को अधिकतम लाभ मिल सके।
इसके उपरांत कलेक्टर श्री मिश्रा ने भाठागांव पहुंचकर छत्तीसगढ़ राज्य वेयरहाउस कॉरपोरेशन के लिए प्रस्तावित भूमि का अवलोकन किया। उन्होंने बताया कि जिले में धान उत्पादन की अधिकता को देखते हुए, उसके सुरक्षित भंडारण हेतु आधुनिक वेयरहाउस निर्माण की योजना बनाई जा रही है।
इसके लिए 50 एकड़ भूमि चिन्हांकित करने और उसमें जल निकासी, पहुंच मार्ग तथा संरचनात्मक सुविधाओं का विशेष ध्यान रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इसके साथ ही कलेक्टर ने कचना-बिरेझर-सिर्री मार्ग को जोड़ने वाले सड़क कॉरिडोर निर्माण का प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए, जिससे ग्रामीण अंचलों में आवागमन और सुगम हो सके।इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी रोमा श्रीवास्तव, वेयरहाउस कॉरपोरेशन के अधिकारीगण सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *