एक दिवसीय युवा कार्यशाला सम्पन्न

धमतरी। युवाओं को रोजगार एवं आजीविका में आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से “युवा“ कार्यक्रम चलाया जा रहा है।लाईवलीहुड कॉलेज में वित्तीय साक्षरता एवं शेयर मार्केट के विषय पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न शासकीय एवं गैर शासकीय महाविद्यालय के 130 छात्र-छात्राएँ सम्मिलित हुए।मुख्य वक्ता के रूप में विक्रम सिंह, संचालक वेल्थ ट्रेकर,एवं हरप्रीत सिंह आनंद, प्रोफेसर बीसीएस शासकीय स्नात्तकोत्तर महाविद्यालय, धमतरी उपस्थित रहे।वर्कशॉप में विशेषज्ञों ने बताया कि वित्तीय साक्षरता न केवल व्यक्तिगत वित्तीय प्रबंधन के लिए आवश्यक है, बल्कि यह शेयर मार्केट में निवेश करने के लिए भी महत्वपूर्ण है। प्रतिभागियों को शेयर मार्केट के विभिन्न पहलुओं, जैसे कि शेयरों का चयन, पोर्टफोलियो प्रबंधन और जोखिम प्रबंधन के बारे में जानकारी दी। प्रतिभागियों ने वर्कशॉप में बहुत उत्साह दिखाया और विशेषज्ञों से प्रश्न पूछकर अपने सदेहों का समाधान किया।लाईवलीहुड कॉलेज के सहायक परियोजना अधिकारी सदीप कुमार गोन्नाडे द्वारा जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न महाविद्यालय से उपस्थित अधिकारियों, मुख्य अतिथि एवं आगन्तुक वक्ताओं का आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *