कलेक्टर श्री मिश्रा ने परिसर को सुव्यवस्थित एवं सौंदर्यीकृत करने के निर्देश दिए

धमतरी। जिले के प्राकृतिक एवं धार्मिक पर्यटन स्थलों को आकर्षक, सुरक्षित और सुविधाजनक बनाने की दिशा में जिला प्रशासन निरंतर सक्रिय है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा ने मगरलोड विकासखंड के पहांदा क्षेत्र में स्थित पवई रानी माता मंदिर, समीपवर्ती वॉटरफॉल एवं झील का स्थल निरीक्षण कर विकास की संभावनाओं का अवलोकन किया।
निरीक्षण के दौरान कलेक्टर श्री मिश्रा ने मंदिर परिसर को सुव्यवस्थित एवं सौंदर्यीकृत करने के निर्देश दिए। उन्होंने श्रद्धालुओं एवं पर्यटकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए स्वच्छता, बैठने की व्यवस्था, पेयजल, प्रकाश व्यवस्था, शौचालय तथा पहुंच मार्ग के सुदृढ़ीकरण जैसे मूलभूत सुविधाओं के विकास पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि धार्मिक आस्था के साथ-साथ परिसर की स्वच्छता और सुव्यवस्था भी उतनी ही महत्वपूर्ण है।
वॉटरफॉल एवं झील क्षेत्र के निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने पर्यटकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के निर्देश दिए। उन्होंने झील एवं वॉटरफॉल के किनारों पर रेलिंग, चेतावनी संकेतक, सुरक्षित पाथवे तथा आवश्यक सुरक्षा उपाय विकसित करने को कहा, ताकि प्राकृतिक सौंदर्य का आनंद सुरक्षित रूप से लिया जा सके।
कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि इन स्थलों को सुनियोजित तरीके से पर्यटन केंद्र के रूप में विकसित करने से स्थानीय लोगों को रोजगार के नए अवसर उपलब्ध होंगे, वहीं क्षेत्र की सांस्कृतिक एवं प्राकृतिक पहचान को भी मजबूती मिलेगी। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आपसी समन्वय से कार्ययोजना तैयार कर चरणबद्ध विकास सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।
जिला प्रशासन प्राकृतिक संसाधनों के संरक्षण के साथ पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रतिबद्ध है और भविष्य में पवई रानी माता मंदिर, वॉटरफॉल एवं झील को जिले के प्रमुख पर्यटन आकर्षण के रूप में विकसित किया जाएगा।

