कलेक्टर की अध्यक्षता में जेम और भंडार क्रय नियमों पर अधिकारियों को किया गया प्रशिक्षित

धमतरी, 28 जनवरी 2026। कलेक्टर श्री अबिनाश मिश्रा की अध्यक्षता में आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियम एवं जेम (GeM) से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री मिश्रा ने कहा कि शासकीय कार्यों के निष्पादन के दौरान क्रय संबंधी प्रक्रियाओं का सही ढंग से पालन अत्यंत आवश्यक है। शासकीय उपयोग हेतु की जाने वाली खरीदी में पारदर्शिता, प्रतिस्पर्धा एवं समयबद्धता सुनिश्चित करने के लिए जेम पोर्टल एक प्रभावी माध्यम है। उन्होंने अधिकारियों से कार्यशाला में दी जा रही जानकारियों को गंभीरता से समझने एवं व्यवहार में लाने का आग्रह किया।

कार्यशाला के दौरान छत्तीसगढ़ भंडार क्रय नियम एवं जेम से संबंधित मुख्य बिंदुओं की जानकारी दी गई। इसमें निर्धारित वित्तीय सीमा के अनुसार क्रय प्रक्रिया का पालन, सक्षम प्राधिकारी से पूर्व स्वीकृति प्राप्त करना, दर तुलना एवं गुणवत्ता मानकों का ध्यान रखना, जेम पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन पंजीयन, बिडिंग एवं डायरेक्ट परचेज की प्रक्रिया, समय पर आपूर्ति सुनिश्चित करना तथा भुगतान की निर्धारित समय-सीमा का पालन जैसे महत्वपूर्ण बिंदु शामिल रहे। साथ ही क्रय प्रक्रिया में पारदर्शिता बनाए रखने, रिकॉर्ड संधारण, ऑडिट आपत्तियों से बचाव एवं नियमों के उल्लंघन से होने वाली जिम्मेदारी पर भी अधिकारियों को अवगत कराया गया। कार्यशाला में क्रय के दौरान आने वाली व्यावहारिक समस्याओं पर चर्चा कर राज्य कार्यालय के अधिकृत अधिकारियों द्वारा उनका समाधान भी किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री पवन प्रेमी, जिला कोषालय अधिकारी श्री मनोज लारिया, अकाउंट ऑफिसर, जिला प्रबंधक उद्योग सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *