धमतरी। छत्तीसगढ़ असंगठित कर्मकार राज्य सामाजिक सुरक्षा मण्डल अंतर्गत संचालित विभिन्न योजनाओं में स्वीकृत 161 हितग्राहियों की आईएफएससी कोड त्रुटिपूर्ण होने के कारण पुनः अंतरण नहीं हो सकी है।जिले स्तर पर संधारित संबंधित खातों को बंद करने के निर्देश प्राप्त होने के पश्चात कार्यवाही प्रगति पर है।इस संबंध में पूर्व हितग्राहियों को सूचना दी जा चुकी है। साथ ही पत्र क्रमांक 130,माध्यम से आवेदन प्रस्तुत करने हेतु अंतिम सूचना जारी की गई थी, परंतु निर्धारित समयावधि में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने के कारण राशि अंतरण संभव नहीं हो सका।यदि किसी हितग्राही को दावा प्रस्तुत करनी हो, तो वे सुसंगत दस्तावेजों सहित दिनांक 19 से 26 दिसम्बर तक कार्यालय श्रम पदाधिकारी, में आवेदन प्रस्तुत कर सकते हैं। निर्धारित अवधि पश्चात प्राप्त दावे पर विचार नहीं किया जाएगा।


