
प्रधानमंत्री उषा योजना अंतर्गत प्रस्ताव भेजने के निर्देश
धमतरी। कलेक्टर की अध्यक्षता में कौशल विकास, रोजगार, आजीविका, पॉलिटेक्निक एवं आईटीआई सहित जिले के उच्च शिक्षा संस्थानों के प्राचार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले में संचालित शैक्षणिक एवं कौशल विकास संस्थानों की प्रगति, योजनाओं के क्रियान्वयन तथा संचालित कार्यक्रमों की विस्तृत समीक्षा की गई।कलेक्टर ने प्रधानमंत्री उषा योजना के अंतर्गत स्वीकृत एवं प्रस्तावित कार्यों की जानकारी लेते हुए निर्देश दिए कि महाविद्यालयों में आवश्यक आधारभूत संरचना सुदृढ़ करने हेतु हॉस्टल, आधुनिक लाइब्रेरी, सुसज्जित लैबोरेटरी, ऑडिटोरियम एवं स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स से संबंधित प्रस्ताव शीघ्र तैयार कर सक्षम स्तर पर भेजे जाएं, ताकि विद्यार्थियों को बेहतर शैक्षणिक एवं सह-पाठ्यक्रम सुविधाएं उपलब्ध कराई जा सकें।वहीं छात्रवृत्ति आवेदन की स्थिति की जानकारी ली।तथा निर्देशित किया कि जिन पात्र विद्यार्थियों द्वारा अब तक आवेदन नहीं किया गया है, पोर्टल खुलते ही समय-सीमा के भीतर प्रक्रिया पूर्ण कर ली जाए, जिससे कोई भी छात्र लाभ से वंचित न रहे।तथा आगामी दिनों में जिले के विभिन्न महाविद्यालयों के मध्य सांस्कृतिक, खेल एवं टेक्नोलॉजी आधारित प्रतियोगिताओं के आयोजन की जानकारी देते हुए कहा कि इस प्रकार की गतिविधियां विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास में सहायक होती है,युवाओं को आत्मनिर्भर एवं स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से संचालित युवा प्रोजेक्ट की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने कहा कि ऐसे होनहार एवं नवाचारी विद्यार्थी, जिन्हें मार्गदर्शन या संसाधनों की आवश्यकता है, उनके नाम उपलब्ध कराए जाएं, ताकि आवश्यक सहयोग प्रदान कर भविष्य के लिए सक्षम बनाया जा सके।


