
निर्माण कार्य पहुंचा पूर्णता की ओर
धमतरी। अटल परिसर का निर्माण शहर के प्रवेश स्थल रायपुर से धमतरी आने पर किया जा रहा है।निर्माण कार्य लगभग पूर्ण होने वाला है।दिन के अलावा रात्रि में भी यह अत्यंत ही आकर्षक नजर आने वाला है।निर्माण कार्य के दौरान ही अपनी अलग ही छटा बिखेर रहा है। आने जाने वाले लोग रुककर सुंदरता को निहार रहे हैं।रात्रि में लगे आकर्षक लाइटिंग से सौंदर्यता और भी बढ़ गई है।शहर के मुख्य एंट्रेंस पॉइंट पर निर्माण होने से सबकी निगाहें इस ओर जाने लगी है प्रारम्भ में ही निगम प्रशासन ने अटल परिसर के निर्माण और गुणवत्ता अच्छी हो इस कार्य के लिए जुट गया था। नतीजन अटल परिसर का निर्माण कार्य लगभग पूर्णता की ओर है।

