
रायपुर। बस्तर संभाग के सह प्रभारी व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य हेमराज सोनी ने नव नियुक्त केबिनेट मंत्री राजेश अग्रवाल (पर्यटन धार्मिक न्यास) के पद भार ग्रहण समारोह शामिल होकर बधाई व शुभकामनाएं दी साथ ही उनके कक्ष मे धमतरी आने का आग्रह भी किया। जिस पर पर्यटन मंत्री ने जल्द से जल्द आने का आश्वासन दिए।और कहा कि जिले मे गंगरेल ओना कोना बालोद सोंढूर बांध माड़ाम सिल्लि बांध पर भी पर्यटन के रुप विकसित करने से पर्यटको सख्या आने वाले समय बढ़ेगी जिससे स्थानीय लोगो को रोजगार अवसर मिलेगे।


