प्राकृतिक खेती को बढ़ावा देने पर जोर

आदि कर्मयोगी अभियान, प्राकृतिक खेती, स्वास्थ्य, शिक्षा और विकास कार्यों की ली समीक्षा

धमतरी। कलेक्टर अबिनाश मिश्रा ने कुरूद एवं मगरलोड क्षेत्र का दौरा कर विभिन्न निर्माण कार्यों, चिन्हित स्थलों और विकास योजनाओं का निरीक्षण किया।मगरलोड स्थित पुस्तकालय (लाइब्रेरी) भवन का अवलोकन किया और निर्माण की गुणवत्ता का जायजा लिया।जनपद कार्यालय के सभा कक्ष में विकासखंड अधिकारियों की बैठक ली, सभी विभागों के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की गई।“आदि कर्मयोगी अभियान” की प्रगति पर चर्चा हुई।  मास्टर ट्रेनरों से प्रशिक्षण को कहा कि यह अभियान केवल प्रशासनिक प्रक्रिया भर नहीं है, बल्कि आदिवासी अंचलों में विकास की रोशनी पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम है।

वृक्षारोपण की स्थिति और संरक्षण पर विशेष बल दिया। साथ ही नेचुरल फार्मिंग (Natural Farming) के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली।किसानों को रासायनिक खाद के उपयोग से दूर कर।प्राकृतिक खेती के फायदे बताकर और अधिक प्रेरित किया जाए। यह न केवल मिट्टी की उर्वरता बनाए रखने में सहायक होगा बल्कि किसानों की लागत भी कम करेगा।कलेक्टर ने सिंगपुर स्वास्थ्य केंद्र की स्थिति की समीक्षा की।कहा कि मरीजों की सुविधा के लिए यहाँ शीघ्र ही 108 एंबुलेंस उपलब्ध कराई जाएगी। साथ ही कहा कि मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य सरकार की प्राथमिकता है और इस दिशा में कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।विद्यालयों में बच्चों की मॉक परीक्षा, गणवेश और पुस्तक वितरण की जानकारी ली। और शिक्षकों को नियमित उपस्थिति और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। दूध एकत्रीकरण केंद्रों की जानकारी ली और सभी पशुओं को समय पर रोग-निरोधक टीके लगाए जाएँ।  क्योंकि पशुधन ग्रामीण अर्थव्यवस्था की रीढ़ हैकलेक्टर ने लोक निर्माण विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग सहित अन्य विभागों की भी समीक्षा की।और कहा कि सभी अधिकारी शासन की योजनाओं को प्राथमिकता से लागू करें और जनता की समस्याओं का समाधान समयबद्ध ढंग से करें। ताकि हर योजना का लाभ आमजन तक पहुँचे और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *