धमतरी, निगम द्वारा प्रतिवर्ष खरीफ मौसम में किसानों को प्रमाणित बीज उत्पादन कार्यक्रम से जुड़ने का अवसर दिया जाता है।प्रमाणित बीज के उपयोग से 10 से 15 प्रतिशत तक अधिक उत्पादन प्राप्त होता है। इसी कारण किसानों को प्रमाणित बीज के उपयोग हेतु प्रोत्साहित किया जाता है। किसानों की आवश्यकता अनुसार विभिन्न किस्मों का प्रमाणित बीज उपलब्ध कराने के लिए बीज निगम यह कार्यक्रम संचालित करता है।
जिन किसानों के पास 2.5 एकड़ या उससे अधिक कृषि भूमि है, वे राज्य बीज प्रमाणीकरण संस्था में मामूली शुल्क देकर पंजीयन करा सकते हैं। इसके लिए जिले के बीज प्रसंस्करण केंद्र से संपर्क करना आवश्यक है। बीज उत्पादन की पूरी तकनीकी जानकारी बीज प्रमाणीकरण अधिकारी प्रदान करते हैं।फसल कटाई के बाद कि उत्पाद बीज प्रसंस्करण केंद्र में जमा करते हैं, जहाँ एक सप्ताह के भीतर कुल मूल्य का लगभग 60 प्रतिशत राशि मिल जाती है। शेष 40 प्रतिशत राशि बीज परीक्षण की प्रक्रिया पूर्ण होने पर लगभग दो माह में दे दी जाती है।पूर्व में पंजीयन की अंतिम तिथि 31 अगस्त निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर अब 15 सितंबर कर दिया गया है। इच्छुक किसान इस अवधि में अपने जिले के बीज प्रसंस्करण केंद्र से संपर्क कर पंजीयन करा सकते हैं।


