
कांकेर। कलेक्टर की अध्यक्षता में कार्यालय के सभाकक्ष में सुबह 10.30 बजे समय-सीमा की साप्ताहिक बैठक आयोजित किया बैठक में कलेक्टर ने पीएम पोर्टल, मुख्यमंत्री जनदर्शन पोर्टल सहित जनदर्शन के आवेदनों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही जेम पोर्टल एवं ई-ऑफिस के ऑनबोर्डिंग कार्य को प्रभावी ढंग से प्रत्येक कार्यालय में लागू करने पर बल दिया।एलडब्ल्यूई सर्वेक्षण एवं सामाजिक अंकेक्षण के कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए।पीडीएस एवं आंगनबाड़ी भवनों के लंबित निर्माण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने तथा नए स्वीकृत भवनों का कार्य प्रारंभ करने पर जोर दिया। प्रधानमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) अंतर्गत आवास 2.0 चेकर वेरिफिकेशन, विशेष परियोजनाओं एवं पीएम जनमन योजना के आवासों को समय पर पूर्ण करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिये।

प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि, किसान क्रेडिट कार्ड, पोषण पुनर्वास केन्द्र, राष्ट्रीय अंधत्व निवारण कार्यक्रम एवं विशेष केन्द्रीय सहायता मद सहित विभिन्न योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की और लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण करने के निर्देश अधिकारियों को दिए। साथ ही प्रधानमंत्री सूर्यघर मुफ्त बिजली योजना के अंतर्गत अधिकारियों से अपने निजी आवासों में सोलर रूफटॉप स्थापित करने तथा अधीनस्थ कर्मचारियों को भी इसे लगाने प्रेरित करने के निर्देश दिये। साथ ही कार्यपालन अभियंता विद्युत को योजना के सतत प्रचार-प्रसार हेतु निर्देशित किया। बैठक में रजत जयंती वर्ष के अंतर्गत विभागों को सौंपे गए दायित्वों की भी समीक्षा करते हुए शासन के निर्देशों के अनुरूप गतिविधियां आयोजित करने के निर्देश सभी संबंधित अधिकारियों को दिए।डीएफओ हेमचंद पहारे, अपर कलेक्टर जितेन्द्र कुमार कुर्रे व एएस पैकरा सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी और जिला स्तर के अधिकारीगण उपस्थित थे।


