ई-मार्केट प्लेस एवं डिजिटल मार्केटिंग पर कार्यशाला

कांकेर। व्यापार एवं उद्योग केंद्र कांकेर द्वारा “ई-मार्केट प्लेस एवं डिजिटल मार्केटिंग द्वारा 5 सितम्बर को शहर के होटल आनंदम, सिटी सेंटर माल में सुबह 10 बजे से 2 बजे तक एमएसएमई के लिए बाज़ार विकास विषय पर एकदिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा।कार्यशाला का उद्देश्य,महिला उद्यमियों, स्वसहायता समूह के सदस्यों एवं पारंपरिक कारीगरों को ई-कॉमर्स प्लेटफार्म के माध्यम से उत्पादों की बाज़ार में पहुँच बढ़ाने, विपणन सहायता प्राप्त करने, नेटवर्किंग के अवसर समझने, उत्पादों की दृश्यता में वृद्धि तथा लॉजिस्टिक्स समर्थन के बारे में जानकारी देना है।

विशेष तौर पर सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम, महिला उद्यमी एवं स्वयं सहायता समूह, हस्तशिल्प, हथकरघा, खाद्य प्रसंस्करण, वनोपज आधारित उद्यम तथा ऐसे कारीगर एवं उत्पादक जो ऑनलाइन बिक्री के इच्छुक हैं,काफी उपयोगी सिद्ध होगी।जिले के सभी इच्छुक उद्यमियों एवं लाभार्थियों से आग्रह किया कि वे इस निःशुल्क कार्यशाला में भाग लेकर इसका समुचित लाभ लें।अधिक जानकारी के लिए कार्यालयीन समय में जिला व्यापार एवं उद्योग केंद्र,से संपर्क किया जा सकता है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *