
थाना प्रभारियों और विवेचको को विभिन्न लापरवाही पर कारण बताओ नोटिस जारी,गौ तस्करी, अप्रवासी चेकिंग, महिला सुरक्षा, नशा नियंत्रण, चाकूबाजी पर गहन समीक्षा, नशे के विरुद्ध कार्यवाही के निर्देश
धमतरी। राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना/चौकी प्रभारियों की क्राइम मीटिंग आयोजित की गई।बैठक में PHQ और IG कार्यालय रायपुर रेंज के निर्देशों के पालन की समीक्षा करते हुए जिले में अपराध नियंत्रण, लंबित मामलों के निराकरण, महिला सुरक्षा और कानून-व्यवस्था की स्थिति पर विस्तार से चर्चा कर दिशा निर्देश दिए गए।अधिकारियों को टीम भावना से कार्य करने, लंबित मामलों का शीघ्र निराकरण करने तथा जनसुरक्षा को सुदृढ़ करने के लिए ठोस कदम उठाने के निर्देश दिए।आगामी त्योहारों में जनशांति बनाए रखना।

इस क्राइम मीटिंग में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मणिशंकर चन्द्रा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शैलेंद्र कुमार पांडेय, सीएसपी अभिषेक चतुर्वेदी, डीएसपी मीना साहू, डीएसपी मोनिका मरावी, एसडीओपी कुरूद रागिनी मिश्रा, रक्षित निरीक्षक दीपक शर्मा सहित सभी थाना/चौकी प्रभारी, कंट्रोल रूम प्रभारी, अजाक प्रभारी, यातायात प्रभारी, महिला सेल प्रभारी, साइबर प्रभारी एवं कार्यालय के समस्त शाखा प्रभारी उपस्थित रहे।


