संविदा कर्मचारियों का अनोखा पदर्शन

धमतरी। अनिश्चितकालीन हड़ताल के 14 दिन पूर्ण होने पर संविदा कर्मचारियों ने एक अनोखा प्रदर्शन किया। कर्मचारियों ने जनता के बीच जाकर दी गई “मोदी की गारंटी” के गुम हो जाने की जानकारी दी तथा उसे ढूंढने का अभियान चलाया।संविदा कर्मियों ने इतवारी बाजार, सदर बाजार, कचहरी चौक से होते हुए गोल बाजार दुकानों और सार्वजनिक स्थलों पर लोगों से अपील की कि अगर कहीं “मोदी की गारंटी” मिले तो उन्हें अवगत कराएं।कर्मचारियों ने बताया कि समान कार्य के बावजूद समान वेतन नहीं मिल रहा है और स्थायीकरण की गारंटी आज भी अधूरी है।वर्तमान सरकार ने चुनाव के समय राज्य में “मोदी की गारंटी” को आगे रखकर NHM संविदा कर्मचारियों से वोट मांगे थे। लेकिन सरकार बनने के बाद वही “मोदी की गारंटी” को भुला दिया गया है।

संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि जब तक ग्रेड पे निर्धारण,एच आर पॉलिसी में संशोधन, स्थायीकरण, अनुकंपा नियुक्ति, मेडिकल परिचर्या और बीमा जैसी मूलभूत मांगें पूरी नहीं होतीं, तब तक हड़ताल और आंदोलन जारी रहेगा।जनता ने समर्थन देते हुए कहा  कि ये लोग कोरोना महामारी के दिनों में हमारी खूब सेवा किए है, और सरकार को चाहिए कि इनकी जो मांगे है,शीघ्रता से पूर्ण करना चाहिए।जिला संयोजक डॉ. ओमप्रकाश मत्स्यपाल डॉ. अखिल चंद्राकर, डॉ. दुर्गा प्रसाद, डॉ. मिथिलेश साहू, डॉ. राजेश, डॉ. शमा खान, डॉ. अपराजिता अग्रवाल, डॉ. शकुन्तला साहू, हेमलता, आरती शर्मा, प्रीति चांडक, दुर्गेश्वरी साहू, ज्योति ध्रुव, रंजना यादव, लिलेश्वरी साहू, अंजू साहू, ममता, सुनीता,रवि वर्मा, पुष्पेंद्र साहू, वंदना, हेमा ध्रुव,सोमप्रकाश साहू, उमेश सेन, हरेंद्र देवांगन, नोम नारायण, लेमिन ध्रुव, टोकेश्वरी,मनीष यादव, जगदीश, रोहित देवांगन, शंभू रजक, होमशंकर छाटा आदि कर्मचारी उपस्थित थे

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *