
धमतरी। सिंधी समाज द्वारा पूज्य चालिहा साहिब की पूर्णता के उपलक्ष्य में 111 श्री बहराणा साहिब के भव्य धार्मिक आयोजन में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक रंजना साहू ने भगवान झूलेलाल जी का दर्शन एवं आशीर्वाद प्राप्त किया।रंजना साहू ने चालिहा पर्व की 40 दिवसीय पूर्ण करने पर संपूर्ण सिंधी समाज को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।

कहा कि यह पर्व न केवल भक्ति का प्रतीक है, बल्कि समर्पण, संयम और सामाजिक एकता प्रस्तुत करता है।ऐसी श्रद्धा और सामाजिक समरसता ही हमारी सांस्कृतिक विरासत को सुदृढ़ करती है।समाज में भाईचारा और एकता की भावना को बल मिलता है।कार्यक्रम में बड़ी संख्या में समाज के श्रद्धालु, गणमान्य नागरिक, महिला मंडल, युवा वर्ग एवं बच्चे शामिल हुए। भक्ति संगीत, पारंपरिक आरती ने वातावरण को आध्यात्मिक रंगों से सराबोर कर दिया। इस अवसर पर सिंधी समाज के अध्यक्ष चंद्रलाल जैसवानी,झूलेलाल मंडल के अध्यक्ष लक्ष्मण धामेचा,ब्राह्मण पारा पार्षद कोमल सार्वा,भाजयुमो जिला महामंत्री जय हिंदूजा,दीपक लालवानी,कमल पंजाबी सहित बड़ी संख्या में समाजजन उपस्थित रहे।


