जिला स्तरीय कार्यशाला एवं प्रोसेस लैब का शुभारंभ

आदि कर्मयोगी अभियान हमारे लिए केवल एक प्रशासनिक पहल नहीं, बल्कि आदिवासी अंचलों तक विकास पहुँचाने का संकल्प है:

धमतरी। तीन दिवसीय जिला स्तरीय कार्यशाला एवं प्रोसेस लैब का आयोजन साहू सदन, रुद्री,में किया जा रहा है,महापौर रामू रोहरा ने दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया,जो 30 अगस्त तक प्रतिदिन प्रातः 10 बजे से आयोजित होगी।कार्यशाला का उद्देश्य शासन की विभिन्न योजनाओं, सेवा प्रदायगी और सुशासन से संबंधित विषयों पर अधिकारियों-कर्मचारियों को प्रशिक्षण एवं मार्गदर्शन प्रदान करना है।मुख्य अतिथि महापौर, ने रुद्री में आयोजित प्रोसेस लैब में कहा कि “आदि कर्मयोगी अभियान हमारे लिए केवल एक प्रशासनिक पहल नहीं, बल्कि आदिवासी अंचलों तक विकास पहुँचाने का संकल्प है। स्थानीय नेतृत्व को बढ़ावा मिलेगा, समुदायों में आत्मनिर्भरता और युवाओं को जिम्मेदारी व जवाबदेही के साथ कार्य करने की प्रेरणा मिलेगी। आदिवासी क्षेत्रों में योजनाओं की पहुँच और प्रभावशीलता दोनों में ऐतिहासिक सुधार होगा।इस अवसर पर आदिवासी स्वतंत्रता सेनानी, समाज सुधारक और लोकनायक भगवान बिरसा मुंडा के योगदान, को भी याद किया ।

सहायक आयुक्त आदिवासी विकास विमल साहू,ने आदि कर्मयोगी अभियान की जानकारी दी ।उपाध्यक्ष जिला पंचायत गौकरण साहू, जिला पंचायत सदस्य अजय ध्रुव एवं मोनिका देवांगन, परियोजना प्रशासक प्रज्ञानं सेठ, BRLF के सदस्य,जिला मास्टर ट्रेनर एवं ब्लॉक मास्टर ट्रेनर उपस्थित थे।प्रोसेस लैब में जनजातीय कार्य मंत्रालय।अभियान के उद्देश्यों एवं कार्ययोजना की विस्तृत जानकारी दी गई। जिले के 108 आदिवासी बहुल गांवों में आवश्यक सेवाओं एवं योजनाओं की संतृप्ति सुनिश्चित करने तथा आदिवासी कल्याण योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन के लिए विशेष योजना लागू की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *