
जिले में 13 फरवरी तक चलाया जाएगा अभियान
कांकेर। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा कुष्ठ रोगियों के प्रति उनके योगदान को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की गई।तथा कलेक्टर क्षीरसागर के निर्देशानुसार तथा सीएमएचओ ठाकुर के मार्गदर्शन में जिले में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक राष्ट्रव्यापी स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।इस अभियान का मुख्य उद्देश्य लोगों को कुष्ठ रोग के प्र्रति जागरूक कर कुष्ठ मुक्त भारत के लक्ष्य को हासिल करना है। इस दौरान कुष्ठ रोगियों क प्रति भेदभाव खत्म करने, उनके गरिमा को सुनिश्चित करने, कलेक्टर का जनता के नाम संदेश का वाचन कर शपथ भी ली गयी।कार्यक्रम में स्वास्थ्य अमला सहित गणमान्य नागरिक मौजूद थे।


