

जिलेभर में व्यसन मुक्ति के लिए आमजन से नशामुक्ति संकल्प एवं शपथ पत्र भरवाने का अभियान चलाया गया
दिव्यांग बच्चों ने पेंटिंग के माध्यम से दिया नशामुक्ति का संदेश
धमतरी। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के अवसर पर जिले में नशामुक्त समाज के निर्माण हेतु व्यापक जन-जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।जिला स्तरीय कार्यक्रम के अंतर्गत नशामुक्ति संकल्प एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया।इस अवसर पर जिला प्रशासन के विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे, जिन्होंने नशामुक्त समाज के निर्माण का संकल्प लिया एवं महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई तथा व्यसन मुक्ति का दृढ़ संकल्प लिया।तथा विभागीय निर्देशानुसार समस्त नगरीय निकायों, जनपद पंचायतों, स्वैच्छिक संस्थाओं एवं भारत माता वाहिनी समूहों के माध्यम से नशामुक्ति रैली, प्रदर्शनी, सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा नशामुक्ति साहित्य का वितरण किया गया।इन कार्यक्रमों का उद्देश्य समाज में नशे के विरुद्ध सकारात्मक एवं प्रभावी वातावरण का निर्माण करना है।

नशामुक्त भारत अभियान को मिला नया बल शांति मैत्री ग्रामीण विकास सेवा संस्थान द्वारा गोकुलपुर एवं कुरूद में संचालित नशामुक्ति केंद्रों के माध्यम से नशामुक्त भारत अभियान को गति देने हेतु विशेष कार्यक्रम आयोजित किए गए।इसके अंतर्गत केंद्रों पर आने वाले व्यक्तियों एवं स्थानीय नागरिकों से नशामुक्ति संकल्प एवं शपथ पत्र भरवाए गए। साथ ही नशे के दुष्परिणामों के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु नशामुक्ति रैली निकाली गई, जिसमें “नशा छोड़ो, जीवन संवारो” जैसे नारों के साथ युवाओं एवं महिलाओं ने उत्साहपूर्वक सहभागिता की।साथ ही केंद्रों में नशे की लत से पीड़ित व्यक्तियों के लिए परामर्श (काउंसलिंग) एवं पुनर्वास की सुविधाएं भी निरंतर प्रदान की जा रही हैं।


