फाइलेरिया उन्मूलन के लिए ट्रांसमिशन आंकलन सर्वेक्षण सर्वे


धमतरी। कलेक्टर के निर्देशानुसार और सीएमएचओ के मार्गदर्शन में जिले को फाइलेरिया उन्मूलन के लिए ट्रांसमिशन आंकलन सर्वेक्षण (टीएएस-3) सर्वे कराया जा रहा है।सीएमएचओ डॉ.कौशिक ने बताया कि इसमें शासकीय एवं निजी कुल 91 स्कूलों के पहली और दूसरी कक्षा के के 1552 बच्चों का रक्त लेकर फाइलेरिया टेस्ट स्ट्रीप कीट एवं माध्यम जांच किया जा रहा है।जिसमें चिन्हांकित ग्रामों नगरी के 33, मगरलोड के 15, कुरूद के 21, धमतरी (गुजरा) के 15 एवं शहर क्षेत्र के 7 स्कूल शामिल हैं।इसके पूर्व भी विभाग द्वारा फाइलेरिया उन्मूलन सर्वे (टीएएस-1 एवं टीएएस-2) पास कर चुका है तथा छत्तीसगढ़ के मात्र , तीन जिले जिसमें फाइलेरिया सर्वे किया जा रहा है,इसमें धमतरी जिला शामिल है।यह कार्य चिरायु आरबीएसके टीम एवं स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किया जा रहा है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *