ग्राम श्यामतराई में तीन दिवसीय रामचरित मानस गान कार्यक्रम में शामिल हुईं रंजना साहू

प्रभु श्रीराम के आदर्शों को अपनाकर ही एक सशक्त, संस्कारवान और समृद्ध समाज का निर्माण किया जा सकता है : रंजना साहू

धमतरी। ग्राम श्यामतराई में तीन दिवसीय रामचरित मानस गान कार्यक्रम का श्रद्धा, भक्ति और उत्साह के साथ आयोजित किया गया। इस अवसर पर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष रंजना डीपेंद्र साहू मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुईं।इस आयोजन में क्षेत्र के ख्याति प्राप्त मानस मंडलियों द्वारा सुमधुर चौपाइयों और भजनों के माध्यम से प्रभु श्रीराम के आदर्श जीवन का भावपूर्ण वर्णन किया गया, जिससे पूरे ग्राम में भक्तिमय वातावरण बना रहा।रंजना साहू ने आयोजक समिति एवं समस्त ग्रामवासियों के इस पावन एवं संस्कारयुक्त आयोजन की सराहना करते हुए बधाई एवं साधुवाद दिए।और कहा कि प्रभु श्रीरामचंद्र जी का जीवन मर्यादा, सेवा, त्याग और कर्तव्य का अनुपम उदाहरण है, उनका आदर्श जीवन समाज, परिवार, शासन और व्यक्तिगत आचरण हर क्षेत्र में हमें सही दिशा प्रदान करता है।रामचरित मानस केवल एक धार्मिक ग्रंथ नहीं, बल्कि जीवन जीने की कला सिखाने वाला अमूल्य ग्रंथ है। इसके माध्यम से समाज में संस्कारों का विकास,आपसी समरसता बढ़ती है और नैतिक मूल्यों का संचार होता है।ऐसे धार्मिक और सांस्कृतिक आयोजन हमारी भारतीय परंपरा और सनातन संस्कृति को जीवंत बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *