

विजेता प्रतिभागियों को मुख्य अतिथि ने किया सम्मानित
धमतरी। गणतंत्र दिवस के अवसर पर जिला मुख्यालय में भव्य समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले के विभिन्न शासकीय एवं निजी विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा देशभक्ति से ओत-प्रोत सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं।विद्यार्थियों ने देशभक्ति एवं लोक सांस्कृतिक के माध्यम से राष्ट्रप्रेम, एकता और सामाजिक समरसता का संदेश दिया।जिसमे सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सर्वोदय इंग्लिश मीडियम स्कूल धमतरी ने प्रथम, एकलव्य आवासीय विद्यालय पथर्रीडीह ने द्वितीय स्थान एवं पी.एम. श्री बठेना विद्यालय ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।कार्यक्रम में चंद्राकर द्वारा विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।


