कृषि उत्पादन आयुक्त शहला निगार का धमतरी दौरा

सरसों, अरहर व चना फसलों का किया निरीक्षण, दलहन–तिलहन विस्तार पर दिया जोर

धमतरी। छत्तीसगढ़ शासन की कृषि उत्पादन आयुक्त शहला निगार ने कुरूद विकासखंड का दौरा कर दलहन एवं तिलहन फसलों की स्थिति का निरीक्षण किया।और कहा कि जिले में फसल चक्र परिवर्तन को लेकर किए जा रहे प्रयासों के सकारात्मक परिणाम अब स्पष्ट रूप से दिखाई देने लगे हैं। किसान धान की परंपरागत खेती से हटकर दलहन और तिलहन फसलों की ओर अग्रसर हो रहे हैं, जिससे मेहनत में कमी आने के साथ-साथ आर्थिक लाभ में भी वृद्धि हो रही है। साथ ही जल, जमीन और पर्यावरण को भी सुरक्षित रखने में अपनी सहभागिता निभा रहे है जो सराहनीय है।इस दौरान निगार ने ग्राम बीरेझर में लगभग 300 एकड़ क्षेत्र में बोई गई सरसों की फसल तथा अरहर की खेती का अवलोकन किया। इसके पश्चात भरदा एवं कुहकूहा गांवों में चना फसल का निरीक्षण कर,सरसों सहित अन्य तिलहन फसलों के रकबे में और अधिक वृद्धि करने के निर्देश दिए तथा दलहन–तिलहन आधारित प्रोसेसिंग यूनिट की स्थापना के लिए प्रयास करने पर बल दिया।तथा किसानों से प्रधानमंत्री आशा योजना के अंतर्गत समर्थन मूल्य पर दलहन एवं तिलहन खरीदी को लेकर चर्चा की और शासन की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया।

कलेक्टर ने जानकारी देते हुए बताया कि ग्राम बीरेझर में सरसों की फसल नेशनल ऑयलसीड्स एंड एडिबल ऑयल मिशन के अंतर्गत तथा अरहर की फसल राष्ट्रीय कृषि विकास योजना के तहत वितरित बीजों से की गई है।कहा कि जिले में फसल चक्र परिवर्तन एवं जल संरक्षण अभियान को दो चरणों में संचालित किया गया, जिसके तहत जल संकटग्रस्त ग्रामों को प्राथमिकता दी गई।वहीं शिविरों के माध्यम से बीजों का वितरण, बीज उत्पादन हेतु पंजीयन तथा रबी ऋण वितरण सुनिश्चित किया गया। रबी वर्ष में 4300 क्विंटल बीज वितरित किए गए तथा 5379 किसानों को 20 करोड़ 54 लाख 31 हजार रुपये का ऋण प्रदान किया गया।बताया कि गत वर्ष की तुलना में धान के रकबे में 30 प्रतिशत की कमी आई है, जबकि दलहन एवं तिलहन फसलों के क्षेत्र में लगभग 80 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज की गई है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *