कुरूद में सनसनीखेज लूट का पर्दाफाश

पुलिस की त्वरित कार्यवाही से तीन शातिर अपराधी गिरफ्तार

मुख्य आरोपी की गुंडा फाईल खोलने एवं जिलाबदर प्रकरण तैयार के लिए एसपी ने किया निर्देशित


धमतरी। प्रार्थी अनमोल साहू, उम्र 19 वर्ष,निवासी ग्राम गाड़ाडिह, द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराई गई कि 21 जनवरी को प्रातः लगभग 5:30 बजे, ऐडवेंचर स्कूल कुरूद के पास तीन अज्ञात व्यक्तियों ने, जिनके चेहरे कपड़े से ढंके हुए थे,रास्ता रोककर अश्लील गाली- गलौच करते हुए जान से मारने की धमकी दी एवं मारपीट कर उसके पास से मोबाइल फोन तथा 2,000/- नगद लूट लिए।इस दौरान प्रार्थी द्वारा संघर्ष करने पर दो आरोपियों के चेहरे से कपड़ा हट गया, जिनमें से एक की पहचान गौरव यादव उर्फ बंठा, उम्र 20 वर्ष, निवासी कुरूद के रूप में हुई,उक्त घटना के संबंध में थाना कुरूद में अपराध पंजीबद्ध कर तत्परता कार्यवाही करते हुए आरोपी गौरव को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई।जिस पर आरोपी के कथन के आधार पर घटना में शामिल अन्य दो आरोपियों जीत भारती, उम्र 21 वर्ष, निवासी चरमुडिया एवं लीला राम ध्रुव उम्र 24 वर्ष,निवासी गोडपारा कुरूद को चिन्हित कर थाना लाया गया।जिसमें तीनों आरोपियों की पहचान सुनिश्चित हुई। पूछताछ एवं मेमोरेंडम कथन के आधार पर आरोपियों के कब्जे से मोटरसाइकिल,मोबाइल फोन 1,500/- रूपये नगद राशि,को जप्त कर पुलिस कब्जे में लिया गया।तथा तीनों आरोपियों को धारा 126(2), 309(4) बीएनएस के तहत गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *