
जिले में 48 परीक्षा केंद्र, 8520 अभ्यर्थी होंगे शामिल
धमतरी। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल, रायपुर द्वारा आगामी 1 फरवरी को छत्तीसगढ़ शिक्षक पात्रता परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा।कलेक्टर निर्देश पर परीक्षा के सफल एवं सुव्यवस्थित संचालन हेतु सभी तैयारियाँ पूर्ण कर ली गई है।
अपर कलेक्टर बताया कि, परीक्षा की प्रथम पाली (प्राथमिक स्तर) में 5039 अभ्यर्थी जिसके लिए 16 केंद्र तथा द्वितीय पाली (उच्च प्राथमिक स्तर) में 3481 अभ्यर्थी सम्मिलित होंगे।जिसके लिए 32 केंद्र निर्धारित किए गए हैं।परीक्षा की पारदर्शिता एवं सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अभ्यर्थियों के लिए विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं।अतःअभ्यर्थियों से अपील की है कि वे जारी निर्देशों का पालन करते हुए समय पर परीक्षा केंद्र पहुंचें, ताकि परीक्षा शांतिपूर्ण एवं व्यवस्थित रूप से संपन्न हो सके।


