
धमतरी। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिले में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाएगा।इस अवसर पर जिला स्तरीय मुख्य कार्यक्रम 25 जनवरी को सुबह 11बजे बी.सी.एस. शासकीय महाविद्यालय, धमतरी में आयोजित किया जाएगा।इस दिन सभी मतदान केंद्रों पर बूथ लेवल अधिकारियों द्वारा नए मतदाताओं का स्वागत करते हुए,मतदाताओं को लोकतांत्रिक जिम्मेदारियों की शपथ दिलाई जाएगी।भारत निर्वाचन आयोग द्वारा इस वर्ष की थीम “My India, My Vote” (मेरा भारत, मेरा वोट) निर्धारित की गई है।


