कुरूद में MSME–CDP योजना अंतर्गत राइस मिल क्लस्टर गठन की दिशा में महत्वपूर्ण पहल

धमतरी। कुरूद में राइस मिल उद्योग के समग्र एवं सतत विकास को गति देने के उद्देश्य से MSME–Cluster Development Programme (CDP) योजना अंतर्गत राइस मिल क्लस्टर के लिए कॉमन फैसिलिटी सेंटर (CFC) गठन संबंधी बैठक का आयोजन अनुविभागीय दण्डाधिकारी,की अध्यक्षता में संपन्न हुई, जिसमें कुरूद राइस मिलर्स एसोसिएशन के पदाधिकारी एवं क्षेत्र के प्रमुख राइस मिलर्स ने सहभागिता की।उद्योग केंद्र,प्रबंधक द्वारा MSME–CDP योजना के उद्देश्यों, क्लस्टर आधारित विकास की अवधारणा, उपलब्ध शासकीय वित्तीय सहायता, तकनीकी उन्नयन, लागत में कमी, उत्पादन गुणवत्ता में सुधार तथा प्रतिस्पर्धात्मक क्षमता बढ़ाने जैसे लाभों पर प्रकाश डाला। साथ ही यह भी बताया गया कि क्लस्टर मॉडल के माध्यम से छोटे एवं मध्यम उद्योगों को साझा अधोसंरचना सुविधाओं का लाभ मिल सकता है।इस दौरान राइस मिलर्स द्वारा पर्यावरण संरक्षण एवं ऊर्जा दक्षता को ध्यान में रखते हुए Effluent Treatment Plant एवं सोलर एनर्जी जैसी सुविधाओं के विकास हेतु Special Purpose Vehicle (SPV) के माध्यम से CFC गठन पर सहमति व्यक्त की गई।तथा मिलर्स ने योजना के प्रति सकारात्मक रुख अपनाते हुए क्लस्टर गठन में सक्रिय सहभागिता का आश्वासन दिया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *