
तीन दिवस तक और चलेगा आयोजन
धमतरी। साहू सदन, रुद्री में आयोजित दुर्लभ सत्संग एवं प्रवचन का चौथा दिवस श्रद्धेय स्वामी विजयानंद गिरि महाराज (ऋषिकेश वाले) के पावन सान्निध्य में संपन्न हुआ। इस अवसर पर ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों से पहुँचे सैकड़ों श्रद्धालु भक्तों की गरिमामयी उपस्थिति रही।अपने प्रवचन में महाराज ने कहा कि माता-पिता की सेवा से जीवन में सुख, शांति और ईश्वर की कृपा सहज रूप से प्राप्त होती है। जिस घर में माता-पिता का सम्मान होता है, वहाँ सदैव सकारात्मक ऊर्जा का वास रहता है।तथा गृहस्थ जीवन की मर्यादा और दायित्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि पति-पत्नी के आपसी सहयोग, त्याग और समझ से ही परिवार सुदृढ़ बनता है।गृहस्थ जीवन में रहते हुए भी भगवत प्राप्ति संभव है। यदि व्यक्ति निष्काम भाव से अपने कर्तव्यों का पालन करते हुए ईश्वर का स्मरण करता रहे, तो जीवन सार्थक बन जाता है।सत्संग के दौरान पूरा वातावरण भक्तिमय रहा और श्रद्धालुओं ने प्रवचनों से आध्यात्मिक प्रेरणा प्राप्त की।अंत में सभी ने महाराज का आशीर्वाद लेकर अपने जीवन को धर्म और सेवा के मार्ग पर अग्रसर करने का संकल्प लिया।


