
धमतरी। कलेक्टर की अध्यक्षता में समय-सीमा की बैठक आयोजित की गई। बैठक में कलेक्टर ने जिले में चल रही धान खरीदी की समीक्षा करते हुए अब तक की खरीदी, उठाव तथा अवैध धान के परिवहन एवं संग्रहण पर की गई कार्रवाई की विस्तार से जानकारी ली।तथा गणतंत्र दिवस की तैयारियों की समीक्षा कर ,अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण की जाएं तथा सांस्कृतिक कार्यक्रमों एवं झांकियों को गरिमामय ढंग से आयोजित किया जाए।वहीं विभिन्न कार्यालयों में ई-ऑफिस के माध्यम से संचालित फाइलों की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि सभी फाइलें अनिवार्य रूप से ई-ऑफिस के माध्यम से ही प्रेषित की जाएं।साथ ही अंत्यावसायी, वन, लोक निर्माण विभाग, क्रेडा सहित विभिन्न विभागों के कार्यों की बारी-बारी से समीक्षा कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।बैठक में विभिन्न निर्माण एजेंसियों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्यों की स्थिति की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए गए।तथा स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा के दौरान जिला अस्पताल में हाल ही में की गई भर्तियों की जानकारी ली और आपातकालीन सेवाओं में नियुक्त स्टाफ की नियमित उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।साथ ही ट्रामा सेंटर के आंतरिक कार्यों को बजट में शामिल करने हेतु प्रस्ताव तैयार करने को कहा।


