अग्निवीर भर्ती रैली में युवाओं का दमखम,

10 दिनों में 5,749 अभ्यर्थियों ने लिया हिस्सा
धमतरी। अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन 10 जनवरी से इंडोर स्टेडियम, धमतरी में किया जा रहा है, जो 24 जनवरी तक चलेगा।रैली में प्रदेश के युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है।आज धमतरी एवं बेमेतरा जिलों के युवाओं ने भर्ती रैली में भाग लिया।जिनमें कड़ी प्रतिस्पर्धा और उत्कृष्ट शारीरिक दृढ़ता का प्रदर्शन करते हुए 409 युवाओं ने दौड़ परीक्षा उत्तीर्ण की।दौड़ में सफल अभ्यर्थी आगे शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन एवं चिकित्सकीय परीक्षण की प्रक्रिया से गुजर रहे हैं।सेना भर्ती कार्यालय द्वारा जानकारी दी गई है कि 20 जनवरी को  सभी जिलों के अग्निवीर लिपिक, अग्निवीर तकनीकी तथा ट्रेडमेन (आठवीं पास) अभ्यर्थी भर्ती में भाग लेंगे, जबकि 21 जनवरी को ट्रेडमेन (दसवीं पास) युवाओं की भर्ती होगी।साथ ही जिन अभ्यर्थियों की चिकित्सकीय जांच किसी कारणवश अब तक नहीं हो पाई है, उन्हें 21 एवं 22 जनवरी को प्रातः 5:30 बजे निर्धारित दस्तावेजों के साथ अनिवार्य रूप से चिकित्सकीय जांच हेतु उपस्थित होने के निर्देश दिए गए हैं। निर्धारित तिथि में जांच न कराने वाले अभ्यर्थियों को अयोग्य घोषित किया जाएगा।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *