
धमतरी। सुभाष नगर वार्ड स्थित कांटा तालाब के पास आयोजित शिव महापुराण पर नगर निगम सभापति कौशिल्या देवांगन कथा श्रवण करने पहुंचीं।साथ में एमआईसी सदस्य हिमानी साहू एवं वार्ड पार्षदगण पूर्णिमा देवांगन भी उपस्थित रहे।आयोजकों एवं श्रद्धालुओं द्वारा जनप्रतिनिधियों का आत्मीय स्वागत किया गया।कौशिल्या ने कहा कि यह कथा मानव जीवन को सत्य, संयम और सदाचार के मार्ग पर चलने की प्रेरणा देती है।ऐसे धार्मिक आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है तथा आपसी भाईचारा और सांस्कृतिक मूल्यों को मजबूती मिलती है।वहीं हिमानी साहू, पूर्णिमा देवांगन ने भी कथा आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम समाज को जोड़ने का कार्य करते हैं।इस अवसर पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे और भक्ति भाव से कथा श्रवण किया।


