राज्यस्तरीय अग्निवीर भर्ती रैली में युवाओं का जोश चरम पर

सांसद रूप कुमारी चौधरी ने किया उत्साहवर्धन, प्रशासनिक व्यवस्थाओं की सराहना

धमतरी। जिले में आयोजित राज्यस्तरीय अग्निवीर भर्ती रैली में युवाओं का उत्साह बढ़ाने आज सांसद रूप कुमारी चौधरी भर्ती स्थल पहुंचीं,भर्ती प्रक्रिया, प्रशासनिक व्यवस्थाओं एवं अभ्यर्थियों के लिए उपलब्ध सुविधाओं का अवलोकन किया तथा युवाओं से बातचीत कर उनका मनोबल बढ़ाया।कहा कि देश सेवा के प्रति युवाओं का यह जज्बा राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत है। प्रधानमंत्री द्वारा प्रारंभ की गई अग्निवीर योजना युवाओं को भारतीय सेना के माध्यम से राष्ट्र सेवा का अवसर प्रदान कर रही है। यह चयन प्रक्रिया में सफलता और असफलता दोनों जीवन का हिस्सा हैं, अतः किसी भी परिस्थिति में निराश न हों।और अपनी कमियों को पहचानकर निरंतर अभ्यास और अनुशासन के साथ आगे बढ़ें, सफलता निश्चित रूप से प्राप्त होगी।कलेक्टर ने कहा कि लगभग एक दशक बाद राज्यस्तरीय सेना भर्ती रैली का आयोजन होना जिले के लिए गर्व का विषय है।बताया कि अधिक से अधिक स्थानीय युवाओं का चयन सुनिश्चित करने हेतु जिला प्रशासन द्वारा विकासखंड स्तर पर निःशुल्क प्रशिक्षण शिविर संचालित किए जा रहे हैं, जहां सेवानिवृत्त सेना जवानों द्वार सैन्य सेवाओं के लिए प्रशिक्षित किया जा रहा है। यह पहल युवाओं के भविष्य निर्माण की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है।वहीं एसपी ने कहा कि जिले में इतने भव्य और सुव्यवस्थित स्तर पर भर्ती रैली का आयोजन सकारात्मक बदलाव का प्रतीक है।अतःयुवाओं से सकारात्मक सोच, अनुशासन और दृढ़ संकल्प के साथ लक्ष्य की ओर बढ़ने का आह्वान किया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *