
धमतरी। सभी वार्ड की महिलाओं ने भखारा नगर पंचायत कार्यालय को घेरा और पट्टे की मांग किए,क्योंकि नजूल पट्टे नहीं होने के कारण ये प्रधानमंत्री आवास योजना जैसे कई योजना से वंचित हो रहे है , जिस पर नगर पंचायत अध्यक्ष से बातचीत के बाद भी किसी प्रकार से निष्कर्ष नहीं निकलने पर तहसीलदार से मांग की गई, जिसके आश्वासन के बाद सभी वापस हुए, और कहे कि मांग पूरी नहीं हुई तो उग्र आन्दोलन करेंगे।


