धान खरीदी व्यवस्था की दो सत्रों में समीक्षा

धान उपार्जन में पारदर्शिता और अनुशासन अनिवार्य – कलेक्टर

धमतरी। कलेक्टर ने लाईवली हुड कॉलेज के सभा कक्ष में समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन की प्रगति एवं व्यवस्था की समीक्षा बैठक ली। बैठक में समिति प्रबंधक, को-ऑपरेटिव सोसायटी बैंक प्रबंधक, समितियों के कम्प्यूटर ऑपरेटर तथा निगरानी गठित दलों के अधिकारी उपस्थित थे।बैठक का मुख्य उद्देश्य धान उपार्जन कार्य को पूर्णतः पारदर्शी, सुचारु एवं किसान हितैषी ढंग से संपादित करना था।बैठक दो सत्रों में आयोजित की गई,प्रथम धमतरी एवं कुरूद विकासखंड तथा द्वितीय सत्र में नगरी एवं मगरलोड विकासखंड की समीक्षा कर निर्देश देते हुए कहा कि शासन के दिशा-निर्देशों का शत-प्रतिशत पालन सुनिश्चित किया जाए तथा केवल वास्तविक कृषकों से ही धान की खरीदी हो।बिचौलियों एवं कोचियों की गतिविधियों पर निगरानी रखने और अवैध रूप से धान बेचने अथवा खरीदी में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी।कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी अब अपने अंतिम चरण में है और लगभग 9 से 10 दिन शेष हैं। अतः विशेष सतर्कता, प्रभावी निगरानी एवं त्वरित निर्णय आवश्यक है।अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर किसानों का शत-प्रतिशत भौतिक एवं दस्तावेजी सत्यापन करने के निर्देश दिए।जिससे शासन की मंशा के अनुरूप जिले के सभी पात्र किसानों से धान खरीदी की जाए तथा अपात्र या फर्जी प्रविष्टियों पर तत्काल कार्रवाई की जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *