

सुयश ट्रेडर्स का गोदाम सील
धमतरी। जिले में मंडी अधिनियम के क्रियान्वयन एवं धान के अवैध भंडारण पर रोक लगाने के उद्देश्य से प्रशासन द्वारा लगातार निरीक्षण एवं कार्यवाही की जा रही है।इसी क्रम में धमतरी विकासखंड अंतर्गत विभिन्न ग्रामों में धान भंडारण एवं व्यापारिक प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान ग्राम कोलियारी स्थित सुयश ट्रेडर्स में स्टॉक रजिस्टर के मिलान पर 29 क्विंटल धान अतिरिक्त पाया गया। उक्त ट्रेडर्स के विरुद्ध पूर्व में भी कार्यवाही की जा चुकी है। इसके बावजूद पुनः अनियमितता पाए जाने को गंभीरता से लेते हुए,मंडी अधिनियम का उल्लंघन करने के कारण ट्रेडर्स के ग्राम कलार तराई स्थित गोदाम में रखे 561 कट्टा धान को गोदाम में ही सुरक्षित रखते हुए सील बंद करने की कार्यवाही की गई।इसी क्रम में ग्राम लीलर में स्थित श्री राम किनारा स्टोर का भी धान निरीक्षण किया गया।वहीं ग्राम लीलर में ही नरेश लाल निर्मलकर की किराना दुकान से 30 कट्टा धान जब्त किया गया, जो नियमानुसार भंडारित नहीं पाया गया।


