सड़क सुरक्षा व मरीजों की सुरक्षा को लेकर सख्ती

प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों को नियमों का पालन करने की दी गई समझाइश

धमतरी। एएसपी द्वारा प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों एवं परिवहन विभाग के अधिकारियों की संयुक्त बैठक आयोजित की गई। बैठक का उद्देश्य जिले में संचालित प्राइवेट एंबुलेंस सेवाओं को नियमसम्मत, सुरक्षित एवं मानकों के अनुरूप संचालित करना था।
बैठक के दौरान सभी प्राइवेट एंबुलेंस संचालकों को निर्देशित किया गया कि, वाहन की फिटनेस, वैध दस्तावेज, बीमा, परमिट, चालक की योग्यता तथा एंबुलेंस के लिए निर्धारित आवश्यक उपकरण एवं आहर्ताओं को पूर्ण किए बिना किसी भी स्थिति में एंबुलेंस का संचालन न किया जाए।यह एक आपातकालीन सेवा है, जिसका सीधा संबंध मरीज के जीवन से होता है। ऐसे में लापरवाही, तकनीकी खामियां अथवा नियमों की अनदेखी किसी भी स्थिति में स्वीकार्य नहीं होगी। नियमों का उल्लंघन पाए जाने पर संबंधित एंबुलेंस संचालकों के विरुद्ध वैधानिक कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *