समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन में धमतरी जिला प्रदेश में अग्रणी

98,653 किसानों को 1153 करोड़ का भुगतान

धमतरी। समर्थन मूल्य पर धान उपार्जन के क्षेत्र में जिला प्रदेश स्तर पर अग्रणी प्रदर्शन कर रहा है।15 नवम्बर से अब तक जिले में 1,05,662 किसानों से 51,16,556.40 क्विंटल धान की खरीदी की जा चुकी है,इनमें से 95,430 किसानों को 1118.90 करोड़ रुपये की राशि सीधे बैंक खातों में अंतरित की जा चुकी है, जिससे किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित हुआ है।अब तक कुल उपार्जित धान में से 19,27,201 क्विंटल धान का उठाव पूर्ण कर लिया गया है, वहीं, जिले में 68,108 किसानों से 3,228.44 हेक्टेयर रकबे का समर्पण भी पूर्ण कराया जा चुका है।आंकड़ों के अनुसार पंजीकृत किसानों में से लगभग 82 प्रतिशत किसान धान विक्रय प्रक्रिया में सम्मिलित हो चुके हैं। रकबे के आधार पर भी जिले की प्रगति उल्लेखनीय रही है, जो जिले की सुव्यवस्थित प्रशासनिक व्यवस्था एवं प्रभावी निगरानी का परिणाम है।कलेक्टर ने कहा कि “पात्र प्रत्येक किसान का एक-एक दाना खरीदा जाएगा। किसान किसी भी प्रकार के बहकावे, कोचियों एवं बिचौलियों से सावधान रहें।तथा समितियों में पारदर्शी, सुचारू एवं समयबद्ध धान खरीदी सुनिश्चित की जा रही है।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *