
15 जनवरी तक अवैध खनन से संबंधित कुल 392 प्रकरण दर्ज किए
1 करोड़ 16 लाख 86 हजार 340 रुपये की अर्थदंड एवं समझौता राशि वसूल
धमतरी। जिला में वर्तमान में कुल 13 रेत खदानें संचालित हैं। सभी संचालित खदानों के संचालनकर्ता द्वारा शासन के नियमानुसार नियमित रूप से अग्रिम रॉयल्टी एवं अन्य देय कर जमा कर अभिवहन पास प्राप्त किया जा रहा है।साथ ही समस्त पट्टेदारों को अभिवहन पास के माध्यम से ही रेत उत्खनन एवं परिवहन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं, जिससे खनन कार्य पूरी तरह से पारदर्शी एवं नियमसम्मत रूप से संचालित हो रहा है।प्रशासन द्वारा स्पष्ट किया गया है कि रेत खदानों के संचालन में किसी प्रकार का पक्षपात या संरक्षण नहीं दिया जा रहा है।जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण की रोकथाम हेतु जिला खनिज उड़नदस्ता दल द्वारा नियमित रूप से जांच एवं कार्यवाही की जा रही है।इसके परिणामस्वरूप वित्तीय वर्ष 2025-26 में अर्थदंड एवं समझौता राशि वसूल कर शासन के निर्धारित खनिज राजस्व मद में जमा कराई गई है।


