
एस.के. फूड्स राइस मिल सील, 20,976 क्विंटल धान व 605 क्विंटल चावल जब्त
धमतरी। कलेक्टर के मार्गदर्शन में अवैध धान परिवहन, भंडारण एवं खरीदी में अनियमितताओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए लगातार कार्यवाही जारी है। इसी क्रम में जिला स्तरीय एवं विकासखंड स्तरीय उड़नदस्ता दल, नगरी द्वारा गट्टासिल्ली स्थित एस.के. फूड्स राइस मिल का निरीक्षण किया गया।निरीक्षण के दौरान मिल परिसर में उपलब्ध स्टॉक पंजी का परीक्षण किया तथा भौतिक सत्यापन के माध्यम से धान एवं चावल की वास्तविक मात्रा का मिलान किया गया। जांच में यह पाया गया कि मिल परिसर में दर्ज स्टॉक की तुलना में धान की मात्रा 269 क्विंटल अधिक पाई गई।जिसे अनियमितता माना गया।संयुक्त दल द्वारा कार्यवाही करते हुए मिल परिसर में उपलब्ध धान एवं चावल को जब्त किया गया।तथा नियमानुसार मिल के प्रतिनिधि जावेद मेमन की सुपुर्दगी में दिया गया तथा आगे की जांच एवं वैधानिक प्रक्रिया के लिए राइस मिल को सील बंद किया गया।कलेक्टर ने कहा कि इस प्रकार की संयुक्त जांच एवं कार्यवाही आगे भी निरंतर जारी रहेगी।तथा किसी भी प्रकार की अनियमितता पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।


