कलेक्टर ने की धान खरीदी की संयुक्त समीक्षा

पारदर्शिता, सख्त निगरानी और किसान हित सर्वोपरि : कलेक्टर
धमतरी। कलेक्टर ने धान खरीदी की निगरानी हेतु गठित दलों के अधिकारियों, ग्रामीण कृषि विस्तार अधिकारी (RAEOs), पटवारी तथा समिति प्रबंधकों की संयुक्त बैठक ली।तथा निर्देश दिए कि केवल वास्तविक कृषकों से ही धान की खरीदी सुनिश्चित की जाए।बिचौलियों एवं कोचियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाए तथा अवैध रूप से धान बेचने या खरीदी में संलिप्त पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की जाए।कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी अब अपने अंतिम चरण में है, अतः इस अवधि में विशेष सतर्कता एवं प्रभावी निगरानी आवश्यक है। अधिकारियों को अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर किसानों का शत-प्रतिशत भौतिक एवं दस्तावेजी सत्यापन करने के निर्देश दिए।तथा जिले के सभी पात्र किसानों से धान खरीदी की जानी है तथा अपात्र तत्काल कार्रवाई की जाए।साथ ही, अन्य राज्यों अथवा जिलों से धान लाए जाने की संभावना को देखते हुए सीमावर्ती क्षेत्रों में सघन जांच एवं चौकसी बरतने के निर्देश भी दिए कि,समिति प्रबंधकों को निर्देश दिए कि तौल, परिवहन, भंडारण एवं ऑनलाइन प्रविष्टियों में पूर्ण सावधानी बरती जाए और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो।वहीं लापरवाही, अनियमितता अथवा निर्देशों की अवहेलना पाए जाने पर कड़ी अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *