मुख्यमंत्री के करकमलों से युवा स्टार सेवा समिति, खरतुली को युवारत्न सम्मान

रायपुर में आयोजित समारोह में समाजसेवा के लिए मिला राज्यस्तरीय सम्मान

धमतरी। सतत समाजसेवा, जन-जागरूकता एवं युवाओं की सक्रिय भागीदारी से कार्य कर रही ग्राम खरतुली,युवा स्टार सेवा समिति को राज्यस्तरीय “युवारत्न सम्मान” से अलंकृत किया गया। यह सम्मान “छत्तीसगढ़ शान” संस्था की युवारत्न सम्मान योजना के अंतर्गत मुख्यमंत्री साय के करकमलों से सर्किट हाउस, सिविल लाइन स्थित कन्वेंशन हॉल, रायपुर में आयोजित भव्य एवं गरिमामय समारोह में प्रदान किया गया।इस सम्मान के साथ ही युवा स्टार सेवा समिति ने न केवल ग्राम खरतुली, बल्कि सम्पूर्ण जिले को गौरवान्वित किया है।यह सम्मान प्राप्त होने की सूचना मिलते ही क्षेत्र में हर्ष एवं उत्साह का वातावरण देखने को मिला।एक दशक की निस्वार्थ सेवा का मिला प्रतिफल समिति विगत 10 वर्षों से ग्रामीण क्षेत्र में स्वच्छता अभियान, स्वास्थ्य जागरूकता, पर्यावरण संरक्षण, जल संरक्षण, बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ, नशा मुक्ति अभियान सहित अनेक जनकल्याणकारी कार्यक्रमों का निरंतर संचालन कर रही है।ये प्रयास जमीनी स्तर पर सामाजिक चेतना के विस्तार एवं सकारात्मक परिवर्तन में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।इन्हीं सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए समिति को यह प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया।मेरा युवा भारत छत्तीसगढ़ के उपनिदेशक ने इस महत्वपूर्ण उपलब्धि पर समिति के पदाधिकारियों व सदस्यों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते सराहना की। साथ ही कहा कि ग्रामीण क्षेत्रों में सक्रिय ऐसे युवा संगठन समाज निर्माण एवं राष्ट्र विकास की दिशा में प्रेरणास्रोत हैं।यह उपलब्धि न केवल युवा स्टार सेवा समिति के लिए गौरव का क्षण है, बल्कि युवा निर्माण की ओर एक अहम पहल भी है।समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों ने इस सम्मान को सम्पूर्ण ग्राम खरतुली एवं क्षेत्रवासियों के लिए गौरव का विषय बताते हुए कहा कि यह उपलब्धि सामूहिक प्रयास, ग्रामवासियों के सहयोग एवं वरिष्ठजनों के मार्गदर्शन का परिणाम है।तथा समिति ने ग्रामवासियों के निरंतर सहयोग के लिए धन्यवाद ज्ञापित करते हुए भविष्य में भी समाजहित एवं ग्राम विकास के कार्यों को और अधिक सक्रियता से आगे बढ़ाने का संकल्प दोहराया।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *