कलेक्टर ने कुरूद विकासखंड के स्कूलों का किया औचक निरीक्षण

बोर्ड परीक्षा तैयारी में लापरवाही पर प्राचार्य एवं परीक्षा प्रभारी को दिए नोटिस के निर्देश

धमतरी। कलेक्टर ने आज कुरूद विकासखंड अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सेमरा बी एवं छाती का औचक निरीक्षण कर विद्यालयों में शैक्षणिक व्यवस्था, अध्यापन गुणवत्ता एवं कक्षा 10वीं एवं 12वीं बोर्ड परीक्षाओं की तैयारियों कि समीक्षा की।
निरीक्षण के दौरान यह तथ्य सामने आया कि संबंधित विद्यालयों के विगत वर्षों के बोर्ड परीक्षा परिणाम अत्यंत असंतोषजनक रहे हैं। साथ ही कमजोर विद्यार्थियों के लिए आवश्यक अतिरिक्त कक्षाओं, रिवीजन एवं मार्गदर्शन सत्रों का समुचित संचालन नहीं किया जा रहा है।जिस पर कलेक्टर नाराजगी व्यक्त की।और निर्देश दिए कि विद्यार्थियों की शैक्षणिक प्रगति सुनिश्चित करना शिक्षकों एवं विद्यालय प्रबंधन की प्राथमिक जिम्मेदारी है और इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी।कलेक्टर के निर्देशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी,द्वारा विद्यालय सेमरा बी एवं छाती के प्राचार्य तथा परीक्षा प्रभारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है।तथा संबंधित अधिकारियों को 24 घंटे के भीतर स्वयं उपस्थित होकर अपना तथ्यात्मक एवं लिखित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं।एवं निर्धारित समय-सीमा में संतोषजनक उत्तर प्राप्त नहीं होने की स्थिति में उनके विरुद्ध  अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।कलेक्टर ने यह भी निर्देशित किया कि बोर्ड परीक्षा को दृष्टिगत रखते हुए तत्काल विशेष कक्षाएं, विषयवार रिवीजन, कमजोर विद्यार्थियों के लिए अतिरिक्त मार्गदर्शन एवं सतत मूल्यांकन की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *