पुलिस का वर्ष 2025 का लेखा जोखा

विभिन्न अपराध में 35 प्रतिशत तक कमी, सभी बड़े मामले सुलझाए गए, सड़क सुरक्षा में भी उपलब्धि

2026 में भी सुरक्षित और शांतिपूर्ण रहेगी धमतरी,नशे पर और नियंत्रण, सड़क दुर्घटना में और कमी का रहेगा प्रयास

धमतरी। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी पुलिस की वार्षिक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर बीते साल का वार्षिक लेखा जोखा और 2026 की प्राथमिकताएं साझा किए गए। 2025 के दौरान पुलिस ने जिले में अपराध नियंत्रण,गंभीर अपराधों के त्वरित खुलासे, साइबर अपराध रोकथाम, संगठित अपराध के विरुद्ध सख्त कार्यवाही तथा जनहित संबंधी मामलों में उल्लेखनीय सफलताएँ प्राप्त की हैं।

अपराधों में कमी प्रतिशत  वर्ष 2024 की तुलना में वर्ष 2025 में निम्न अपराधों में कमी दर्ज की गई
लूट – 44.44%
नकबजनी – 43.51%
चोरी – 45.71%
बलात्कार – 21.95%
अपहरण – 23.52%
बलवा – 20%
खयानत – 50%
आगजनी – 28.57%
चोट – 12.98%
शीलभंग – 58.60%
उपेक्षापूर्ण कार्य से मृत्यु – 15.30%
अन्य भादवि / बीएनएस अपराध – 49.09% की कमी दर्ज की गई है।साथ ही बरामदगी की स्थिति
डकैती – 99.59%
लूट – 83.24%
साधारण चोरी – 76.39%
नकबजनी – 53.84%
कुल अपहृत सम्पत्ति – 84,26,838/-रूपये
कुल बरामदगी – 59,74,805/-रूपये
कुल बरामदगी प्रतिशत – 70.90% हुई है।
तथा जिले में चलाए जा रहे “ऑपरेशन मुस्कान” अभियान के सकारात्मक प्रभाव से न केवल बालक-बालिकाओं के गुम होने की घटनाओं में कमी आई है, बल्कि गुमशुदा बालक-बालिकाओं की शीघ्र दस्तयाबी में भी सुधार हुआ है।वहीं 2024 कि तुलन में वर्ष 2025 में महिला संबंधी अपराधों में लगभग 40.5% की कमी दर्ज की गई है।वर्ष 2025 में पुलिस द्वारा यातायात नियमों के पालन एवं नशा मुक्ति के उद्देश्य से जिलेभर में व्यापक स्तर पर जन-जागरूकता एवं प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किए गए।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *