
धमतरी। नगर के अनेक समाज सेवकों द्वारा स्वामी विवेकानंद जयंती मनाई। १२जनवरी को प्रतिवर्ष विवेकानंद जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जाता है।इस अवसर पर भूपेंद्र मिश्रा ने कहा कि,इस वर्ष विवेकानंद की १६४वीं जयंती के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय के निर्देशानुसार स्वदेशी संकल्प दौड़ शीर्षक से एक राष्ट्र व्यापी युवा जागरूकता कार्यक्रम 23 जनवरी तक आयोजित होना है। बनिया पारा वार्ड के पार्षद जुगलकिशोर ने कहा कि,भारत को आर्थिक, सामाजिक एवं सांस्कृतिक रूप से आत्म निर्भर बनाने के उद्देश्य से स्वदेशी विचारधारा को जन जन तक पहुंचाने हेतु स्वदेशी जागरण मंच के तत्वाधान में स्वदेशी संकल्प दौड़ में बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेना चाहिए़।यह दौड़ केवल एक शारीरिक गतिविधि न होकर स्वदेशी अपनाने , आत्मनिर्भर भारत के निर्माण तथा राष्ट्र हित के प्रति संकल्प का प्रतीक है।और इस अभियान को सफल बनाने हेतु हम सबकी सक्रिय भागीदारी व सहभागिता अत्यन्त आवश्यक है। हम सभी अपने अपने समाज, एवं संगठन के माध्यम से इस दौड़ में अधिकतम कार्यकर्ताओं, युवाओं, विद्यार्थियों एवं समाज के विभिन्न वर्गों की सहभागिता सुनिश्चित करें।कार्यक्रम का शुभारंभ उद्योग प्रबंधक सुरेन्द्र पुरी गोस्वामी ने दीप प्रज्वलित व चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया।तथा समस्त समाज सेवकों को स्वदेशी अपनाने संकल्प दिलाया गया।


