

उपचार व राहत व्यवस्था जानने पहुँचीं सभापति कौशल्या देवांगन
धमतरी। सोरिद वार्ड स्थित अटल आवास में अचानक सीढी ढह जाने से एक महिला और एक बच्चा गंभीर रूप से घायल हो गए।जिससे क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बन गई।तथा घटना की सूचना प्राप्त होते ही सभापति कौशल्या देवांगन तुरंत मौके पर पहुँचीं और पूरी स्थिति का जायजा लिया।इस दौरान अधिकारियों से घटना की विस्तृत जानकारी लेते हुए घायलों को तत्काल राहत एवं सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए,नागरिकों से भी चर्चा कि और भरोसा दिलाया कि घायलों के उपचार में किसी भी प्रकार की कमी नहीं आने दी जाएगी।हादसे के बाद घायल महिला को तत्काल अस्पताल पहुंचाया गया। तथा स्वयं जिला अस्पताल पहुंचीं और डॉक्टरों से महिला एवं बच्चे की स्वास्थ्य स्थिति कि जानकारी ली।व आर्थिक सहायता राशि भी उपलब्ध कराई।सभापति ने बताया कि आवास की जर्जर स्थिति को लेकर पूर्व में भी निगम द्वारा निरीक्षण किया गया था।आगे ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, इसके लिए विभागीय स्तर पर आवश्यक कार्यवाही की जा रही है।


