
जिला प्रशासन ने की बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों के रुकने की निःशुल्क व्यवस्था
धमतरी। आर्मी भर्ती रैली का आयोजन 10 से 24 जनवरी तक बाबू पंढरी राव कृदत्त इंडोर स्टेडियम, आमा तालाब,में किया जा रहा है। इस भर्ती रैली में संपूर्ण छत्तीसगढ़ राज्य से कुल 8,999 अभ्यर्थी भाग लेंगे। रैली के दौरान सामान्य अग्निवीर एवं तकनीकी अग्निवीर पदों के लिए अभ्यर्थियों का शारीरिक दक्षता परीक्षण एवं चिकित्सीय परीक्षण संपन्न कराया जाएगा।कलेक्टर के निर्देश पर भर्ती रैली के सफल एवं सुव्यवस्थित आयोजन हेतु तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं।तथा बाहर से आने वाले अभ्यर्थियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए निःशुल्क ठहरने की व्यवस्था की गई है,इसके अंतर्गत जिला अस्पताल परिसर, सोनकर भवन रामबाग, राखेचा भवन तथा साल्हेवार पारा, धमतरी में आवास की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।


