

धमतरी। “आत्मा” योजनान्तर्गत ग्राम डांगीमांचा और खिड़कीटोला, में कृषकों द्वारा 35 एकड़ रकबा में लघु धान्य फसल रागी की खेती कि जा रही है,यहां 50 वर्षों के पश्चात रबी सीजन में पहली बार खेती किया जा रहा है। मिलेट महोत्सव आयोजन उपरांत आज आत्मा और कृषि विभाग द्वारा कृषक पाठशाला का आयोजन किया गया, जिसमें सरपंच ग्राम पंचायत तुमराबहार और ग्राम के 40 महिला कृषक 32 पुरुष कृषक उपस्थित रहे।जिन्हें रागी फसल की SMI विधि से खेती एवं बीज उत्पादन पर विस्तार पूर्वक तकनीकी जानकारी दिया गया।


